उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला यमुनोत्री हाईवे का है, जहां बंशीपुर के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20), और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) के रूप में हुई है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ (कोतवाली विकासनगर) ने जानकारी दी कि रविवार रात को दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर में राजस्थान मार्बल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पांच युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे।
तुरंत सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हरबर्टपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने वेदांश और धोनी कश्यप को मृत घोषित कर दिया।
विवेक कश्यप (निवासी आसनपुल), अंकित (शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़) और रमनदीप को प्राथमिक उपचार के बाद धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रमनदीप की भी मौत हो गई। विवेक और अंकित की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी और घटनास्थल पर रोशनी की भी कमी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
