एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। दरअसल, दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह 5:35 बजे बम की सूचना से हड़कंप मच गया। यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ यात्री इमरजेंसी गेट से निकलते हुए दिख रहे हैं। बम निरोधक टीम फिलहाल मौके पर है।

टिशू पेपर पर लिखा था ‘बम’
सीआईएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिसपर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था। यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी गई। एजेंसियों की जांच में यह ‘फर्जी धमकी’ निकला।

सभी यात्री सुरक्षित
बम की धमकी के बाद फ्लाइट को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना आई। क्यूआरटी मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें