जसपुर 14 मार्च सूचना विभाग। शुक्रवार 15 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में जयपुर आ रहे हैं । जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ,मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल जसपुर मंडी व हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया ।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सौप गए कार्यों का निर्वाहन करते हुए कार्यक्रम स्थल में सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दिए । उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी के लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास के साथ ही लाभार्थियों को चेक, सम्मान पत्र भी वितरित किए जाएंगे । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, जाचे भी की जाएगी ।कार्यक्रम में स्वागत गीत के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों से संवाद भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सुचारू विद्युत व पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत व जल संस्थान को दिए । उन्होंने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड पर सेफ हाउस बनाने के निर्देश भी दिए ।
निरीक्षण दौरान उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय कुमार रुहेला,पूर्व विधय्यक डी शैलेंद्र मोहन सिंगल,जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार,मनोज पाल ,राजकुमार सहित अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, गौरव पांडे , परियोजना निदेशक अजय सिंह, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या,महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह,पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला, सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।