हल्द्वानी
● दिनांक 11/10/2024 से 13/10/2024 तक नगर क्षेत्र नैनीताल व कैंचीधाम में आने वाले वाहन जो कालाढूंगी से वाया नैनीताल शहर होते हुए कैचीधाम को जाना चायेगें उन वाहनो को रुसी-1 से डायवर्जन कर रुसी-2 होते हुए न0-। बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली से कैंची को जायेगें।
● जो वाहन हल्द्वानी से कैचीधाम को जायेगें उन वाहनो को भीमताल तिराहा काठगोदाम से ही डायवर्जन कर भीमताल/भवाली होते हुए कैची को जायेगें। जो वाहन भीमताल तिराहा काठगोदाम से ज्योलोकोट होते हए कैंची को आयेगें उन वाहनो को भी न01 बैण्ड से डायवर्जन कर मस्जिद तिराहा भवाली से कैंचीधाम को भेजा जायेगा।
● जिन वाहनो को कैचीधाम से दिल्ली, हरियाणा, मुरादाबाद यू०पी० आदि शहरो को जाना होगा उन वाहनो को मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्जन कर न0-1 बैण्ड से रुसी-2 होते हुए रुसी-1 से अपने गन्तब्य को जायेगें।
● जिन वाहनो को नैनीताल शहर में आना होगा उन वाहनो को पार्किगं स्थल खाली होने पर निर्धारित पार्किगं स्थलो पर पार्क किया जायेगा।
● यदि नैनीताल शहर में निर्धारित पार्किगं स्थल 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनो को रुसी 2 व नारायण नगर में ही पार्क किया जायेगा तथा पर्यटको को शटल सेवा के माध्यम से शहर में लाया जायेगा।