उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने और 1 अगस्त की शाम आदर्श आचार संहिता के हटने के बाद सरकार ने लंबित पड़े तबादलों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में 2 अगस्त को उत्तराखंड परिवहन निगम में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए। परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने 9 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।
तबादलों के तहत नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश, टनकपुर और काशीपुर डिपो में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें राम कौशल को रुद्रपुर डिपो, केएस राणा को टनकपुर डिपो, राजेंद्र कुमार आर्या को काशीपुर डिपो, नरेंद्र कुमार को ऋषिकेश डिपो और गणेश पंत को काठगोदाम डिपो में तैनात किया गया है।
इसके अलावा प्रतीक जैन को ग्रामीण डिपो देहरादून, राजीव गुप्ता को निगम मुख्यालय देहरादून, मनोहर सुरियाल को मंडलीय कार्यालय देहरादून में वित्त प्रभारी और प्रताप सिंह को ग्रामीण डिपो देहरादून में सहायक लेखाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के चलते 21 जून से राज्य में आचार संहिता लागू थी, जिसके कारण तबादलों पर रोक लगी हुई थी। अब आचार संहिता हटने के बाद विभिन्न विभागों में स्थानांतरण की कार्रवाई तेज हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य विभागों, विशेषकर सचिवालय सेवा में भी तबादले किए जाएंगे।
हालांकि, हाल ही में लागू हुई स्थानांतरण नीति 2025 को लेकर सचिवालय में असंतोष और विवाद की स्थिति बनी हुई है। नीति के अनुसार 31 जुलाई तक वार्षिक तबादलों की प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन अब तक इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।
