कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि भोगपुर ग्राम प्रधान संतोष ने कक्षा आठ का शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी रूप से गोपाल विरमानी प्रबंधक आदर्श जूनियर हाईस्कूल ज्वालापुर और उप प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर तैयार कराया।

बुधवार की ज्वालापुर कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवर ने बताया कि सचिन कुमार निवासी ग्राम भोगपुर थाना लक्सर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत ग्राम भोगपुर ब्लॉक लक्सर से निर्वाचन कार्यालय रोशनाबाद में संतोष कुमारी निवासी ग्राम भोगपुर ने प्रधान पद के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण दिखाते हुए मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर स्थित आदर्श जूनियर हाईस्कूल की ओर से जारी अंकतालिका व छात्रा पंजिका स्थानान्तरण प्रमाणपत्र व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ शपथपत्र दाखिल किया था।

संतोष चुनाव में विजयी घोषित हो गई थीं। शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से गठित कमेटी ने आदर्श जूनियर हाईस्कूल के अभिलेखों की जांच की। जांच में सामने आया कि संतोष ने स्कूल के अभिलेखों में फर्जी प्रवेश दर्शाया है। कक्षा आठ में उत्तीर्ण दर्शाते हुए स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र फर्जी रूप से तैयार करवाकर जारी कराया। फर्जी प्रमाण पत्र लगाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने भोगपुर महिला ग्राम प्रधान, ज्वालापुर के स्कूल प्रबंधक और उप प्रधानाध्यापक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Ad

सम्बंधित खबरें