विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व सदस्यों सरवत करीम, मोहन सिंह रावत, पूरण सिंह, कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह और धनी राम को श्रद्धांजलि दी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। सत्र के शुभारंभ से पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी नें विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। विस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद वह सदन में पहुंचे। विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व सदस्यों सरवत करीम, मोहन सिंह रावत, पूरण सिंह, कृष्ण सिंह, नरेंद्र सिंह और धनी राम को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सत्र को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा पूर्व साथियों के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह काफी भावुक हैं और हमने अपने कई साथियों को खोया है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा सत्र के चलते विभिन्न संगठनों और पार्टियों ने सत्र के दौरान यूसीसी के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। इसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। शहर में चयनित जगहों पर पुलिस बैरियर लगाकर गहन चेकिंग की जा रही है। इधर, विधानसभा भवन गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी हर आने जाने वाले व्यक्ति की अच्छी तरह से चेकिंग कर रहे हैं। एसएसपी ने मातहतों को हर प्रकार की घटना की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें