शहीद स्मृति दिवस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर एसएसपी नैनीताल समेत अधीनस्थ पुलिस बल ने दी श्रद्धांजलि, किया 02 मिनट का मौन।*

*

आज *प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा *पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी* में “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले महान सेनानी तथा शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि आज पूजनीय राष्ट्रपिता के आदर्शों को याद करने का दिन है। उन्होंने सत्य और अहिंसा से भारत को स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने सदैव लोककल्याण और देश की आजादी के लिए कार्य किया। उन्होंने संपूर्ण विश्व में जन जन तक सत्य और अहिंसा के आदर्शों को पहुंचाया। देश की स्वाधीनता के लिए भारत के पराक्रमी और देश प्रेम की अलख जगाने वाले शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान हम सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायक हैं।

नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस कर्मी, राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने तथा समाज में सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा तथा ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।

पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में *श्रीमती संगीता, सीओ लालकुआं*, श्री संजीव तिवारी निरीक्षक एलआईयू, श्री पूरन राम आगरी वाचक एसएसपी नैनीताल, श्री दिनेश चंद्र जोशी पीआरओ, श्री चंद्रशेखर भट्ट, गोपनीय सहायक समेत सभी शाखा प्रभारी और कर्मी मौजूद रहे।

इसी के साथ जिले के सभी थानों, कार्यालयों तथा इकाइयों में पुलिस अधिकारियों/कर्मियों द्वारा राष्ट्रपिता को स्मरण करते हुए मौन धारण किया

Ad

सम्बंधित खबरें