दिनांक 17 मई (शनिवार)* को *प्रातः 7:30 बजे* हल्द्वानी मिनी स्टेडियम नैनीताल रोड से *तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा* निकलेगी

——-*जिलाध्यक्ष भाजपा नैनीताल*प्रताप बिष्ट ने बताया कि

भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध की गई निर्णायक और साहसी कार्रवाई को नमन करते हुए आगामी *दिनांक 17 मई (शनिवार)* को *प्रातः 7:30 बजे* हल्द्वानी मिनी स्टेडियम नैनीताल रोड से *तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा* होनी सुनिश्चित हुई है

तिरंगा यात्रा मे हमारे युवा, ऊर्जावान यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय *श्री पुष्कर सिंह धामी जी* की गरिमामय उपस्थित रहेगी।

उन्होंने अपील की कि सभी की गरिमामय उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित होनी है.!

 

Ad

सम्बंधित खबरें