
पंतनगर। यहां ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा पंतनगर बाईपास पर हुआ है। यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान 36 वर्षीय लखबीर सिंह ग्राम सिरसा खेड़ा तहसील बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह रुद्रपुर स्थित प्लैनेट होंडा में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
