सितारगंज। कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। आरोपी युवक किशोरी को रास्ते में परेशान व छेड़छाड़ करता था। घटना के वक्त किशोरी अपने 8 साल के भाई के साथ घर पर अकेली थी। सितारगंज क्षेत्र में घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने पर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि 18 सितंबर को वह मजदूरी के लिए गया हुआ था। जबकि पत्नी बाजार गई हुई थी। घर में उसकी 16 वर्षीय बेटी व 8 साल का बेटा अकेले थे। तभी मौका देख मूल रूप से हल्द्वानी हाल निवासी सितारगंज युवक बेटी से जबरदस्ती करने लगा। जब उसके द्वारा विरोध कर शोर मचाया गया तो आरोपी युवक ने चाकू निकाल कर उसको धमकाने का प्रयास किया। जब बेटे द्वारा विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक आरोपी उनकी बेटी को रास्ते में भी छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश की। शिकायत मिलने के बाद सितारगंज थाना पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर सितारगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
सम्बंधित खबरें
हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा उसके घर के खिड़की-दरवाजे उखाड़ने यानी कुर्की की तैयारी
September 20, 2024
प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक पांच जिलों में कुल 75 मामले सामने आए
September 19, 2024
डी.ए.वी. सेंटनरी स्कूल, में महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण“ विषय में कार्यशाला आयोजित की गई।
September 19, 2024
शादी का झांसा देकर एक युवती से दो साल तक शारीरिक शोषण में आरोपी गिरफ़्तार
September 19, 2024