देहरादून। कर्जन रोड पर हुई बुजुर्ग की हत्या के दो आरोपियों को एडीजे द्वितीय महेश चंद कौशीबा की कोर्ट ने दोषी करार दिया है। हत्या में आरोपी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जबकि, चौथे आरोपी को न्यायालय ने बारी कर दिया है। दोषी करार दिए गए दोनों लोगों की सजा पर न्यायालय में सोमवार को सुनवाई की जाएगी। घटना जनवरी 2006 में हुई थी। न्यायालय से मिली जानकारी के अनुसार सरदार पुष्पेंद्र सिंह दुग्गल कर्जन रोड पर अकेले अपने मकान में रहते थे। उनकी पत्नी अलग मकान में रहती थीं। अचानक दुग्गल गायब हो गए। उनका जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों की ओर से थाना डालनवाला में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी बीच पता चला की पुष्पेंद्र सिंह दुग्गल की एक वसीयत जिला जजन्यायालय में दाखिल की गई है। यहां दुग्गल के अधिवक्ताओं ने इसे देखते ही पहचान लिया कि वसीयत पर जो हस्ताक्षर हैं, वह दुग्गल के नहीं हैं। साथ ही जो संपत्ति पर हक जता रहे हैं वे भी संदिग्ध हैं। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि संपत्ति पर हक जताने यानी जिनके नाम संपति किए जाने की कथित वसीयत है, वे सभी पुताई का काम करते हैं। इसके बाद पुलिस ने कुतुबुद्दीन उर्फ सन्नू निवासी मुस्लिम कॉलोनी, महमूद अली निवासी कचहरी रोड, नईम राहत निवासी गांधी रोड और तेजपाल सिंह निवासी बंजारावाला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दुग्गल के पास कई संपत्तियां थीं। लिहाजा, उन्होंने इन्हे हड़पने का षड्यंत्र रचा। इसके लिए दुग्गल की हत्या कर शव को गैराज में छिपा दिया। अगले दिन शव को एक ड्रम में रखा और चंद्रबनी स्थित फायरिंग रेंज के पास ले जाकर जला दिया। ताकि, शव की पहचान न हो सके। पुलिस में मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दो नवंबर 2007 को चार्जशीट दाखिल की। इस मामले में ट्रायल के दौरान कुतुबुद्दीन की मौत हो गई। अभियोजन ने 27 गवाह इस मुकदमे में प्रस्तुत किए। इसके अलावा 24 दस्तावेजी और 69 वस्तु साक्ष्यों को अदालत के सामने रखा गया। इनके आधार पर न्यायालय ने महमूद अली और नईम राहत को हत्या का दोषी पाया। जबकि, तेजपाल को साक्ष्यों के आभाव में बरी कर दिया। अब सजा के प्रश्न पर सोमवार को सुनवाई होगी।
सम्बंधित खबरें
लक्ज़री वाहन से तस्करी कर रहे 02 तस्करों को रामनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बियर केन के साथ किया गिरफ्तार*
December 14, 2024
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों को करियर और सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए
December 13, 2024
कैफे एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चरस/शराब पीने-पिलाने, नशीले इंजेक्शन एवं सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 07 गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद*
December 13, 2024
विधान सभा अध्यक्षा ने किया गढ़वाली बाल कहानी संग्रह का विमोचन
December 13, 2024
रोशनी सोसायटी* के पुनर्वास केंद्र के एक डाउन सिंड्रोम युवक *आदित्य गुरूरानी* ने भारत के लिए *एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ताशकंद उज़्बेकिस्तान में रचा इतिहास जीते 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल*
December 12, 2024