नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बागेश्वर। नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी काफी दिनों से किशोरी पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामला बागेश्वर जनपद से है। जहां एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि थाना कांडा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले बालिका के परिवार वाले पुलिस में ताहिर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि सुरेंद्र सिंह निवासी बेरीनाग और विक्रम सिंह बाफिला निवासी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उसकी पुत्री के साथ काफी दिनों से बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। यहां तक की पीड़िता को डरा धमका करो उसको जान से मारने की धमकी देकर उसका वीडियो फोटो भी बना लिया है। पूरे मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 376 पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पीड़िता को काफी दिनों से ब्लैकमेल और धमकी देकर उसके साथ शारीरिक शोषण कर रहे थे। इसके बाद पीड़िता ने अपने साथी घटनाओं को परिजनों को बताया इसके बाद परियों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Ad

सम्बंधित खबरें