चमोली। ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को बाहर निकलवाया। शवों की पहचान सुभाष पांडे (24) पुत्र तारावती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल और चित्र बहादुर (23) पुत्र कविराम बहादुर निवासी उपरोक्त के रूप में हुई।पुलिस के अनुसार, जानकारी करने पर पता लगा कि कल रात नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। जिसमे से 04 लोगों ने बहुत ज्यादा नशा कर रखा था। उनमें से दो लोग यही मृतक हैं, तीसरा व्यक्ति हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी उपरोक्त अभी गायब है। इसके कपड़े नदी किनारे मिले हैं। उसके नदी में बहने की आशंका है। उसकी तलाश की जा रही है। चौथा व्यक्ति नोक बहादुर(22) पुत्र बालबहादुर निवासी उपरोक्त ने बताया कि कल उन चारों ने नशे की गोलियां खाई थीं। यहां पहुंचने पर वो सो गया और बाकी तीनों आग सेक रहे थे। उसके बाद का उसे पता नहीं। कहा कि प्रतीत होता है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गए और नदी में गिरकर बह गए और ठंड से इनकी मौत हो गई। तीसरे की तलाश जारी है।
सम्बंधित खबरें
13 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) और 2 अपर उप निरीक्षकों (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर
December 11, 2024
सचिवालय में मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई जिसमें 22 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।
December 11, 2024
एस एम पाल के पालम सिटी में “ *शिव मंदिर* ” का उद्घाटन: 13 दिसंबर को होगा महाप्रसाद वितरण
December 11, 2024
माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का मानदेय 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने रद्द किया
December 11, 2024
15 वर्षीय अनुराग गवन की मौत के बाद उसकी मां ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया
December 11, 2024