
रुद्रपुर के काशीपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्कर घायल हो गए। दोनों तस्करों को पैर में गोली लगी, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो तस्करों इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया है, जबकि फरार तस्करों की पहचान इकबाल उर्फ भूरा और अफजाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर देर रात काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की थी। तस्करों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गए।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्करों से दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं, साथ ही एक गौवंश को मुक्त कर लिया गया है। घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। फरार तस्करों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
