
देहरादून/चंपावत। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 86 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है। ये कार्रवाई देहरादून और चंपावत जिलों में की गई, जहां दो अलग-अलग मामलों में हीरोइन और चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में की गई। दोनों गिरफ्तार तस्करों के तार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं।
देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जोगीवाला बैरियर पर पुलिस और ANTF टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान आसिफ कुरैशी (23 वर्ष) पुत्र रईस कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सावान, थाना फरीदपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 278 ग्राम हीरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 84 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हीरोइन बरेली से खरीदकर देहरादून में बेचने के इरादे से लाया था। आरोपी के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सराहनीय कार्य पर ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस टीम को ₹25,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।
दूसरी कार्रवाई में ANTF कुमाऊं टीम और टनकपुर थाना पुलिस ने ककराली गेट, टनकपुर से एक चरस तस्कर दीपक कुमार (35 वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 03, नवाबगंज, आदर्श नगर, थाना नवाबगंज, जिला बरेली को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 1 किलो 208 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹2.5 लाख आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस अल्मोड़ा जिले के खेतीखान क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ‘दादू’ से खरीदी थी, और मैदानी इलाकों में सप्लाई करने जा रहा था।
बरेली से जुड़े हैं दोनों आरोपी, STF की आगे की बड़ी कार्रवाई की तैयारी
दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली से हैं और वहीं के बड़े ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। STF अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है और जल्द ही बरेली में भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
पुलिस टीमों की सूची:देहरादून ANTF और नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम:
निरीक्षक विपिन बहुगुणा
निरीक्षक भवानी शंकर पंत
उ.नि. दीपक मैठाणी
अपर उ.नि. योगेन्द्र चौहान
हे.कां. मनमोहन, कां. रामचंद्र सिंह, दीपक नेगी, आमिर हुसैन
कां. संदीप कुमार, रविंद्र चौहान
कुमाऊं ANTF और टनकपुर पुलिस टीम:
निरीक्षक पावन स्वरूप, विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी
जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, महेन्द्र गिरी
आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी
निरीक्षक चेतन रावत, ललित पांडे, संजीत कुमार, मतलूब खान, तपेंद्र जोशी, उमेश राज
