हरिद्वार। वारदात की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने 2 देशी पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में डकैती, हत्या व गैंगस्टर मामले में जेल जा चुके है।
जानकारी के अनुसार बीती रात थाना झबरेड़ा पुलिस ने इकबालपुर चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम शशांक पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम रोहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व शुभम पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस के अनुसार पकडे गये आरोपी किसी बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा क्षेत्र में घूम रहे थे। जो पूर्व मे भी डकैती, हत्या व गैंगस्टर मामले में जेल जा चुके है।