लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के जनसेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि लूट में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश जारी है।

11 मार्च को रायपुर क्षेत्र के जैन प्लाट स्थित जनसेवा केंद्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर दो लाख रुपये की लूट की थी और स्कूटी से फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। रविवार देर रात, दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर को देखकर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा किया और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की। मुठभेड़ में गिरफ्तार और घायल बदमाशों का संबंध रायपुर क्षेत्र में हुई लूट से है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, चार जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए। घायल बदमाश की पहचान साहिल (निवासी चांदपुर, बिजनौर) और कामिल के रूप में हुई है, जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी में मुखबिर तंत्र से मदद मिली। पुलिस अब तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें