पर्यटक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

भवाली (नैनीताल)। रामगढ़ के गागर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पर्यटक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ितों का संबंध गाज़ियाबाद से बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही भवाली पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई में गिरे सभी आठ लोगों को निकालकर भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी और लक्षी (12) पुत्र विकास को मृत घोषित कर दिया।

अन्य छह घायल—नितिन (32), रुचि (39), निस्ता (14), शामा, कंचन (26) और लवे (11)—को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया गया है और मृतकों के शव भवाली में रखे गए हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सभी यात्री गाज़ियाबाद के निवासी हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जाँच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें