सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले में लोअर माल रोड पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा होटल मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान के पास हुआ, जहां एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश कुमार (34), निवासी तल्ला ओढ़खोला और कृष्णा सिंह वाणी (30), निवासी त्रिनैली चरचालीखान, पनुवानौला, अल्मोड़ा, बाइक से बेस अस्पताल से करबला की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास पहुंचे, उनकी बाइक सामने जा रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल कृष्णा सिंह को पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दोनों मृतक युवक अस्पताल में अपने भर्ती बच्चों की देखरेख के लिए अल्मोड़ा आए हुए थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

 

Ad

सम्बंधित खबरें