अवैध चरस तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से कुल 1.104 किलोग्राम चरस बरामद की गई

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध चरस तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कुल 1.104 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम ने सुरागरसी और पतारसी के जरिए चैकिंग अभियान के दौरान यह सफलता प्राप्त की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत यह अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक सिंह बिष्ट की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने 10 दिसंबर को इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पवन कुमार (23 वर्ष) और नितेश कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं, जिनके कब्जे से क्रमशः 650 ग्राम और 454 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों युवकों को मोटरसाइकिल (UK 04 AJ 5177) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ थाना काठगोदाम में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

पवन कुमार, पुत्र दीवान राम, निवासी जवाहरज्योति दमुवाढुंगा काठगोदाम, नैनीताल (उम्र 23 वर्ष)नितेश कुमार, पुत्र रघु कुमार आर्या, निवासी तल्ला प्लॉट, गुरुदेव कॉलोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम, नैनीताल (उम्र 25 वर्ष)
बरामद माल:
1.104 किलोग्राम अवैध चरस और मोटरसाइकिल UK 04 AJ 5177

पुलिस टीम:

थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक सिंह बिष्टउ0नि0 अरुण राणा, चौकी प्रभारी दमुवाढूंगाउ0नि0 मनोज कुमार, चौकी प्रभारी खेड़ाकानि0 भुवन चंद्र, थाना काठगोदाम

Ad

सम्बंधित खबरें