उधमसिंह नगर न्यूज़ -उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की-2025 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सम्बन्ध में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केन्द्रों का निर्धारण बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए किया जाये

रूद्रपुर 16 अक्टूबर, 2024- जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की-2025 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण सम्बन्ध में बैठक हुयी। जिसमे जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केन्द्रों का निर्धारण बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए किया जाये। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया है उन विद्यालयों के बच्चों को नजदीकी परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित किया जाये ताकि उन्हे आने-जाने, रखने-खाने की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों के अनुसार इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा केन्द्र बनाये जाये तथा जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया है उन विद्यालयों के बच्चों को नजदीकी परीक्षा परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित किया जाये। उन्होेने मानकों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों का संवेदनशील व अतिसंवेदनशील का भी आकलन कर निर्धारण करने के निर्देश भी दिये।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा 2025 में 37533 इण्टर व हाईस्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देगें। जिनके लिए 106 परीक्षा केन्द्र बनाये जायेगें। जिसमे से 98 मिश्रित परीक्षा केन्द्रों में इण्टर व हाई स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जबकि 08 परीक्षा केन्द्र एकल है जिसमे हाई स्कूल के परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, ओसी कलेक्टेªट डॉ0 अमृता शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, सीताराम, समन्वयक बलवीर सिंह उपस्थित थे व सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

 

Ad

सम्बंधित खबरें