रूद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। आरोपी, राहुल विश्वास उर्फ फलान, को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या ई-रिक्शा चालक की नशे के शौक को पूरा करने और लूट की मंशा से की गई थी। वादी मुकदमा, गुरमीत सिंह ने अपने पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की गई। राहुल को आनन्दखेडा से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कमजोर और अकेले व्यक्ति को लूटने की कोशिश में उसे गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। अभियुक्त के खिलाफ पहले भी अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया है।
सम्बंधित खबरें
आयुक्त/सचिव. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया।
September 21, 2024
आयुक्त/सचिव. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने 20 दिनों के भीतर गौला पुल पर यातायात प्रारम्भ करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये।*
September 21, 2024
भाजपा सदस्यता अभियान के तहत घर-घर जनसंपर्क कैबिनेट मंत्री ने किया घर-घर जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रतिभाग आमजन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई
September 21, 2024