ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया

रूद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। आरोपी, राहुल विश्वास उर्फ फलान, को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या ई-रिक्शा चालक की नशे के शौक को पूरा करने और लूट की मंशा से की गई थी। वादी मुकदमा, गुरमीत सिंह ने अपने पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की गई। राहुल को आनन्दखेडा से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कमजोर और अकेले व्यक्ति को लूटने की कोशिश में उसे गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। अभियुक्त के खिलाफ पहले भी अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया है।

Ad

सम्बंधित खबरें