हल्द्वानी
बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के दौरान हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस द्वारा किये गए अभियान में 06 दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे कुल 74 दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं।
घटनास्थल पर साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा CCTV के अवलोकन और घटनास्थल के आसपास स्थित घरों की दबिश की गई है। अभियुक्तों की सूची में सुलेमान, उमेर, समीर, फैयाज, जिशान, और गुलजार शामिल हैं। वे अब पुलिस की कार्रवाई के तहत गिरफ्तार हैं।