दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत पूर्व परीक्षण/चिन्हॉकन किये गये दिव्यांगजनों को शिविर के माध्यम से सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने दी जानकारी

हल्द्वानी

दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत पूर्व परीक्षण/चिन्हॉकन किये गये दिव्यांगजनों को शिविर के माध्यम से सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा।  जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप (दिव्यांगजनों हेतु) योजनान्तर्गत एलिम्को कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपयुक्त सहायक उपकरणों हेतु परीक्षण शिविर/चिन्हांकन किये जाने हेतु दिनांक 18 एवं 19 अगस्त 2023 को हल्द्वानी शहर में 02 शिविरों का आयोजन किया गया था। मानप शिविरों में चयनित दिव्यांगजनों को चयन के अनुसार एल्मिकों द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु दिनांक 06 नवम्बर (सोमवार) को प्रातः 11ः00 बजे से ओमकार वैक्वेट हॉल (छट पूजा स्थल) समीप एस0के0एम0 स्कूल रामपुर रोड हल्द्वानी में उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर में पूर्व चयनित 189 दिव्यांगजनों को, 226 कृत्रिम सहायक उपकरण तथा 14 दिव्यांगजनों को बैटरी वाली ट्राईसाईकिल का वितरण भी किया जायेगा।

 

Ad

सम्बंधित खबरें