*एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में लालकुआं पुलिस पहुँची सीनियर सिटीजनों के द्वार, जाना हाल, बुजुर्ग दम्पति के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान*

हल्द्वानी

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा सभी थाना प्रभारी को *अपने-अपने क्षेत्र में सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर उनके हाल जानने/उनकी समस्या सुनकर समाधान किए जाने हेतु निर्देशित* किया गया है।

इसी क्रम में *लालकुआं प्रभारी निरीक्षक  डी0आर0वर्मा के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के कारोड़, हाथीखान आदि गाँव में जाकर *सीनियर सिटिजनों से मुलाकात कर बातचीत करते हुए उनके व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं वृद्धजनों से हाल-चाल पूछा गया।*

इसी मुलाकात के दौरान *एक बुजुर्ग दंपति जो कि अपने बच्चों से अलग* रह रहे थे उनके *परिवार को समझा कर एक साथ रहने हेतु प्रेरित* किया गया। फलस्वरूप परिवार द्वारा बुजुर्ग दम्पति को अपने साथ रखने हेतु राजी हो गए, जिससे *बुजुर्ग दम्पति के मुस्कान वापस आ गई।*

लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत *सीनियर सिटीजन एवम एकल बुजुर्गों के द्वार जाकर समय-समय पर कुशलक्षेम* पूछी जा रही है।

इसके अतिरिक्त किसी भी *सहायता के लिए पुलिस को सूचित करने एवं हर सम्भव सहायता का भरौसा दिलाया* गया।

*हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी* देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर सूचना दें, थाना पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।

*पुलिस टीम-*

1- हे0का0 त्रिलोक रौतेला

2- का0 सुबोध

Ad

सम्बंधित खबरें