प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत अपात्र लोगों को फर्जी तरीके से किये गए 29 आवासों के आवंटन को निरस्त किया जाएगा।

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत अपात्र लोगों को फर्जी तरीके से किये गए 29 आवासों के आवंटन को निरस्त किया जाएगा। यह जानकारी रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा ने धर्मपुर में आयोजित जनसंवाद के दौरान दी, जहां वे क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहे थे।

मेयर ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन पीएम आवास योजना के अंतर्गत कुछ अपात्र लोगों को नियमों को दरकिनार कर आवास आवंटित किए गए हैं। इस गंभीर मामले को लेकर उन्होंने आवास सचिव और मुख्यमंत्री से चर्चा की, जिसके बाद सरकार ने फर्जी आवंटन को रद्द करने का आश्वासन दिया है।

मेयर विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम शहर का डिजिटल डाटा तैयार कर रहा है, जिसमें प्रत्येक परिवार की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी। यह डाटा भविष्य में योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन में सहायक होगा।

उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम की ओर से शहर का पहला वेंडिंग जोन विकसित कर लिया गया है, जिससे जाम की समस्या में काफी हद तक सुधार हुआ है। साथ ही, स्वच्छता को लेकर निगम ने एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए नागरिक कहीं भी गंदगी की शिकायत कर सकते हैं।

इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र कालड़ा, पार्षद देवेन्द्र सिंह बामल, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, विवेक रावत, ठाकुर जगदीश सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, दीपक बाना, अजय मलिक, धीरज बाना, राजेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष यादव, रेनूका रावत, सुध मिश्रा और कुलदीप सिंह सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें