अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर की फायरिंग

रूड़की। लक्सर के ढाढेकी गांव में शुक्रवार की तड़के अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर फायरिंग कर दी। गीनमत रही कि गोलियों की चपेट में कोई नहीं आया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी ढाणा गांव निवासी चंद्रकिरण के रोजमर्रा की तरह बृहस्पतिवार की रात में भी परिवार के सदस्यों के साथ में आंगन में सोए थे। अभी दिन भी पूरी तरह नहीं निकला था कि उनके घर के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जिसकी वीडियो फुटेज भी वायरल हो रही है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक काले रंग की गाड़ी पीड़ित ग्रामीण चंद्रकिरण के घर के बाहर आकर रुकती है। जिसमें से उतरकर एक बदमाश हाथ में हथियार लिए नजर आता है। पीड़ित ग्रामीण चंद्रकिरण ने बताया कि फायरिंग होते ही पूरा परिवार दहशत में आ गया। वहीं मोहल्ले के लोग भी बाहर आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी हमलावर फरार हो गए हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी मनोज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें