उत्तराखंड: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नवीन रोजगार के अवसरों के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज का प्लांट उद्घाटन किया”

“देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नवीन प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस प्लांट के शुभारंभ से राज्य में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डिक्सन कंपनी के इस प्लांट का उद्घाटन उत्तराखंड के रोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री ने डिक्सन कंपनी की प्रशंसा की और कहा कि डिक्सन कंपनी हमेशा से ही भारत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में अग्रणी रही है। उन्होंने डिक्सन कंपनी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह प्लांट राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।

इस अवसर पर डिक्सन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन श्री सुनील वचानी ने बताया कि यह उत्तराखंड में डिक्सन की चौथी फैक्ट्री है। डिक्सन कंपनी के पूरे देश में अब 23 फैक्ट्री हैं और इनमें 27000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, सचिव उद्योग श्री विनय शंकर पांडेय, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री रवि वचानी, वाइस चेयरमैन एवं एमडी श्री अतुल लाल भी उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें