उत्तराखंड सरकार ने युवाओं के लिए उच्च शिक्षा में सात नवीन योजनाओं का किया ऐलान, बजट में 7.64 करोड़ का प्रावधान**

देहरादून

उत्तराखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में युवाओं के लिए उच्च शिक्षा में सात नवीन योजनाओं की घोषणा की है। इन नई योजनाओं के तहत छात्रों को शोध, छात्रवृत्ति और निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। सरकार ने बजट में यहां इसके लिए 7.64 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यह कदम उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को समृद्ध और सकारात्मक दिशा में बदलने के लिए है।

यहां उच्च शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन योजनाओं के तहत युवाओं को निशुल्क कोचिंग सेंटर, विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना और शेवनिंग छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह स्कीमें युवाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन करने के लिए प्रेरित करेगी और उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी। इससे सामाजिक और आर्थिक समृद्धि की दिशा में भी युवाओं को मदद मिलेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें