उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के नतीजों की घोषणा की तारीख तय कर दी है। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

इस बार एक नई पहल इस वर्ष छात्रों के लिए परिणाम देखने की प्रक्रिया को और अधिक सहज और सुलभ बनाने के लिए परिषद ने एक नई पहल की है। अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि अपने-अपने स्कूल पोर्टल पर भी देख सकेंगे। यह पहली बार है जब स्कूल स्तर पर भी रिजल्ट की सुविधा दी जा रही है।

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा सचिव सिमल्टी ने बताया कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। पूरे प्रदेश में कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 165 को संवेदनशील और 5 को अति संवेदनशील घोषित किया गया था। सुरक्षा के व्यापक प्रबंधों के तहत परीक्षा संपन्न कराई गई।

मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक पूरा बोर्ड ने परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को भी सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। वर्तमान में परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और निर्धारित तिथि पर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें