उत्तराखंड एसटीएफ, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली देशी शराब का जखीरा बरामद किया

हल्द्वानी। उत्तराखंड एसटीएफ, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली देशी शराब का जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो हल्द्वानी के कमलुवागंज गणपति विहार क्षेत्र में किराए के मकान में यह अवैध कारोबार चला रहा था। अधिकारियों के अनुसार, तस्कर नकली शराब बनाने के लिए बेहद सतर्कता से काम कर रहा था, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मकान पर छापा मारा और मौके से 221 नकली शराब “गुलाब ब्रांड” के पव्वे और शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की। बताया जा रहा है, कि नकली शराब का निर्माण पूरी सावधानी से किया जा रहा था ताकि इसकी महक आसपास के लोगों तक न पहुंचे। पकड़े गए तस्कर विशाल मंडल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है। अधिकारियों ने कहा कि नकली शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए भविष्य में भी ऐसे संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें