
हल्द्वानी
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* जनपद में मादक पदार्थों की विक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु संबंधित प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी* के नेतृत्व में दिनांक- 20.04.2025 को चैंकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा क्रमशः *1- सलमान पुत्र स्व0 नाजिर हुसैन* उम्र 22 वर्ष निवासी गफारी मस्जिद के पीछे ला०न० 17 वनभूलपुग जनपद नैनीताल व *2- अमन पुत्र परवेज* उम्र 19 वर्ष निवासी लाल मस्जिद के पीछे ला०न) 17 वार्ड न0 25 बनभूलपुग जनपद नैनीताल को *कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियो* के साथ लाईन न0 16 *न्यू शमा मेडीकल स्टोर वनभूलपुरा से गिरफ्तार* किया गया। जिनके विरुद्ध धाना हाजा में मुअ0 79/25 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।
*बरामदगी-*
कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियां
*पुलिस टीम-*
उ0 नि0 नीरज चोहान
हे0 का0 हरीश आर्या
का0 लक्ष्मण राम
का0 सुनील कुमार
