
हल्द्वानी
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
*इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में, *प्रभारी प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील जोशी* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 25.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *सिकन्दर पुत्र साबिर, निवासी- चैनल गेट, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र- 35 वर्ष* को *गौलापार्किंग में खड़ी गाड़ियों की आड़ से अवैध नशे के इंजेक्शन सहित गिरफ्तार* किया गया।
*बरामदगी -*
* 10 इंजेक्शन *Buprenorphine Hydrochloride – 02 ml*
* 12 इंजेक्शन *Pheniramine Maleate (AVIL) – 10 ml*
*बरामदगी- कुल- 22 नशे के इंजेक्शन*
उक्तअभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में *धारा 8/22 NDPS Act* पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 जगवीर सिंह
2. का0 हरीश रावत
3. का0 सुनील कुमार
