
हल्द्वानी
दिनांक- 14.04.2025 को वादिनी रेशमा पत्नी यासीन निवासी ला0 न0 17 आजाद नगर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल ने तहरीर दी कि दिनाक 13.04.2025 को प्रार्थिनी के *घर से 02 मोबाईल व प्रार्थिनी की बहन का पर्स जिसमें रखा सामान एक जोडी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी चांदी की पायल, 5000 रु0 नगद* व कुछ जरुरी कागजात थे *किसी अज्ञात चोर द्वारा घर से चोरी* कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा FIR NO-71/2025 U/S 305 बीएनएस बनाम *अज्ञात पंजीकृत* किया गया था।
उक्त मामले में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र को विशेष टीम गठित कर शीघ्र मामले के खुलासा* करने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त आदेशों के क्रम में *थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में पुलिस टीम गठित करते हुए CCTV, पूछताछ व अन्य माध्यमों से मामले का खुलासा कर *अभियुक्त शाहिद उर्फ बउवा* पुत्र शेख असगर निवासी हाल पता चैनल गेट पप्पू का बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष मूल पता ग्राम सगौली थाना सुकुल पाकर जिला मोतिहारी बिहार को *गौला पार्किंग टिप्पर के पास से मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*बरामदगी-*
● पर्स जिसके अन्दर 02 पीली धातु की झुमकी, 01 पीली धातु की लेडिज अंगूठी, 01 पीली धातु की नाक की लौंग, 02 सफेद धातु के बिछुवे, 02 सफेद धातु की पैजेब, 02 सफेद धातु की पतली पैजेब, 200 रु का एक नोट, 100 रु0 का एक नोट, 50 रु के चार नोट कुल 500 रु0 व मेकअप का सामान तथा 02 दवा पत्ते आदि
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 जगवीर सिंह
कानि0 मौ0 यासीन
कानि0 लक्ष्मण राम
