वेद उनियाल विचार मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन राज्य आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वालो को मिला सम्मान

सूचना आयुक्त योगेश भट्ट सहित अन्य अतिथिगणों ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।

देहरादून। वेद उनियाल विचार मंच कि तत्वावधान में तृतीय उत्कृष्ट सम्मान समारोह का उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना आयुक्त योगेश भट्ट सहित अन्य अतिथिगणों ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर लेखन व पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान अदा करने वाले वरिष्ठ पत्रकार संदीप गोयल को मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वेद उनियाल विचार मंच के द्वारा राज्य आंदोलन में अहम भूमिका हेतु उत्कृष्ट योगदान के लिये जो सम्मान समारोह आयोजित किया गया यह बेहद सराहनीय कार्य है। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में अनेको अनेक लोगों ने संघर्ष किया अनेकों बलिदान हुए जिसकी बदौलत उत्तराखण्ड का निर्माण हुआ। अब राज्य को किस मार्ग पर आगे ले जाना है इसका निर्णय हमें स्वंय लेना होगा। आज देहरादून को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा एवं उत्तराखण्ड को बचाने की भी जरूरत महसूस होने लगी है। कारपोरेट जगत के कारण उत्तराखण्ड का पर्यावरण खतरें में नजर आने लगा है। ऑल वेदर रोड की आवश्यकता उत्तराखण्ड को नहीं थी लेकिन यह कारपोरेट जगत के लिये जरूरी था जिसकी जरूरत के चलते पर्यावरण को खतरें में डालकर रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कारपोरेट जहां इन्वालॅव हो जाता है। वहां पर्यावरण की अनदेखी शुरू हो जाती है। कारपोरेट जगत सरकार को बनाने और बिगाड़ने में महत्वपूर्ण साबित होता है यहीं कारण है कि कई बार सरकार भी इसके दबाव में आ जाती है। अभी हाल ही में कुछ ऐसे निर्माण कार्य भी देखे गये जहां गुजरात लॉबी के लोग हावी थें। उन्हाेंने कहा कि वेद उनियाल विचार मंच से भी यह उम्मीद है कि वह पर्यावरण की रक्षा में आगे आये और समय-समय पर विचार गोष्ठी का आयोजन करें। वक्ताओं ने कहा कि दून, पर्यावरण एवं उत्तराखण्ड को बचाने में यदि हम एक प्रतिशत भी योगदान देगें तो वह स्व- वेद उनियाल को सच्ची श्रद्धाजंलि होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, वेद उनियाल विचार मंच के संयोजक मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुभाष शर्मा, सुनील ध्यानी, प्रभात डंडरियाल, जगमोहन मेंहदीरत्ता, मदन मोहन लखेड़ा, आदि उपस्थित थें।

Ad

सम्बंधित खबरें