हल्द्वानी शहर और मल्लीताल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर किरायेदार और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया

18 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के चालान जारी किए

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में हल्द्वानी शहर और मल्लीताल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर किरायेदार और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 18 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के चालान जारी किए गए हैं।

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के साथ पुलिस टीम ने मंडी और राजपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।

लगभग 300 व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया गया।

8 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर ₹10,000 प्रत्येक का चालान, कुल ₹80,000 का जुर्माना।

09 व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत ₹2,250 का चालान किया गया।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण में, सीओ रामनगर सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेमचंद पंत के नेतृत्व में मल्लीताल में सत्यापन अभियान चलाया गया।

40 व्यक्तियों द्वारा सत्यापन न कराने पर चालान करते हुए ₹10,250 का जुर्माना वसूला गया।

10 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई:

03 मकान मालिकों का ₹15,000 का नकद चालान

07 मकान मालिकों का ₹10,000-₹10,000 का कोर्ट चालान, कुल ₹70,000 जुर्माना।

पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों, मकान मालिकों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में सहयोग करें ताकि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें