जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय समिति बिंदुखत्ता द्वारा वन भूमि में सामुदायिक अधिकारों के लिए प्रस्तुत दावों के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

, हल्द्वानी

जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निकासी(वनाधिकारो की मान्यता) अधिनियम 2006 के अन्तर्गत ग्राम स्तरीय समिति बिंदुखत्ता द्वारा वन भूमि में सामुदायिक अधिकारों के लिए प्रस्तुत दावों के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत अनुपूरक प्रस्तावों के सभी बिंदुओं को नियमानुसार टेकअप करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जो लोग FRA के नियमों के अनुसार 2005 से पूर्व 75 वर्षों से बिंदुखत्ता क्षेत्र में निवासरत है उसकी सूची भी बना ली जाए ताकि अधिनियम के अनुरूप प्रस्तुत प्रस्ताव पर नियमानुसार विचार किया जा सके । जनपद स्तरीय समिति की रिपोर्ट सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए शासन को भेजी जाएगी .
बैठक में डीएफओ हिमांशु बागडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, समिति के सदस्य किशोरी लाल, अंजू, ज्योति पाठक आदि उपस्थित थे।

 

Ad

सम्बंधित खबरें