15 दिन पहले हुई गिरीश आर्या की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया

हल्द्वानी में युवक की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। नैनीताल के रौसिंला गांव में 15 दिन पहले हुई गिरीश आर्या की संदिग्ध मौत को लेकर ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के चचेरे भाई चंदन राम ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर कहा कि गिरीश की हत्या की गई है।

गिरीश, जो रुद्रपुर में निजी कंपनी में काम कर रहा था, की मौत 22 सितंबर को हुई। परिवार में विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी, और गिरीश उसे बुलाने ससुराल गया था। वहीं, उसका शव एक पेड़ से लटका मिला।

ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया और गिरीश की मौत के पीछे के कारणों की जांच की मांग की। पुलिस के एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। ग्रामीणों ने आरोपी की पहचान और कार्रवाई की मांग की है।

Ad

सम्बंधित खबरें