rहल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 11 से 20 तक जीजीआईसी कालाढुंगी रोड पर जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर में ज़िलाधिकारी ने किया समस्याओं का निदान

विद्युत, सड़क, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाइट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं उठाईं, जिनका त्वरित समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर ही किया गया।

हल्द्वानी में 30 अगस्त 2024 को माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत नगर निगम rहल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड संख्या 11 से 20 तक जीजीआईसी कालाढुंगी रोड पर जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नागरिकों ने विद्युत, सड़क, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाइट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याएं उठाईं, जिनका त्वरित समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर ही किया गया।

जिलाधिकारी वंदना ने शिविर में कहा कि इस प्रकार के कैम्प अन्य वार्डों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान वहीं पर हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जिनका कार्य शुरू हो चुका है, उन पर अधिकारी नियमित रूप से निगरानी रखें। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा फलदार पौधों का वितरण भी किया गया।

शिविर में वार्ड संख्या 18 के निवासियों ने स्ट्रीट लाइट की खराबी की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाइट एजेंसी के प्रतिनिधि राहुल सिंह को चेतावनी दी कि एजेंसी की कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने नगर निगम के साथ बैठक कर स्ट्रीट लाइट की समस्याओं के समाधान के लिए नाइट पेट्रोलिंग, हेल्प डेस्क, और टोल-फ्री नंबर के प्रचार जैसे निर्देश दिए। साथ ही, स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी सत्यापन हेतु टीम बनाने के निर्देश दिए।

शिविर में वार्डों की नालियों में कचरे की भरमार की भी शिकायत की गई, जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नालों की सफाई दोबारा करवाई गई थी, लेकिन कुछ लोग बार-बार नालियों में कचरा डाल रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने और कचरा डालने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैंणीसेना की महिलाओं ने नगर निगम के कचरा वाहनों के अनियमित समय से आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई कर्मचारियों और बैंणीसेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि ऐसी समस्याओं का समाधान गंभीरता से किया जाए और पुनरावृत्ति न हो।

इसके अलावा, मोहन राम ने पेयजल समस्या को उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। शैलेन्द्र दानू ने एचपीसीएल द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क और नालियों की मरम्मत न होने की शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। धीरेन्द्र रावत ने एसबीआई नहर कवरिंग क्षेत्र में पानी भरने की समस्या की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र जल निकास का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों के फार्म व रजिस्ट्रेशन भी कराए गए। इस अवसर पर  बीजेपी ज़िला अध्यक्ष प्रताप बिस्ट राज्य दर्जा मंत्री,  अनिल डब्बू  पूर्व मेयर जोगेंद्र रोतेला नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, और अन्य अधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें