नैनीताल में 31 जुलाई को अत्यधिक बारिश की चेतावनी, सभी विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद

 

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूरवानुमान के अनुसार, नैनीताल जिले में 31 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और गर्जन के साथ अत्यंत तीव्र बारिश के दौर (रेड अलर्ट) की भी संभावना जताई गई है।

वर्तमान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 31 जुलाई 2024 (बुधवार) को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाएं) और आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

आदेश के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई 2024 को नैनीताल क्षेत्र के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों के लिए बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें