ताज़ा मौसम बुलेटिन में उत्तराखंड समेत देश के पाँच राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी

देहरादून। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा मौसम बुलेटिन में उत्तराखंड समेत देश के पाँच राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

उत्तराखंड के लिए बारिश का विस्तृत पूर्वानुमान:12 अगस्त 2025 (मंगलवार)
राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अन्य जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना के तहत येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

13 अगस्त 2025 (बुधवार)
बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य शेष जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा।

14 अगस्त 2025 (गुरुवार)
बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
शेष जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

15 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी मौसम बिगड़ा रह सकता है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है।
अन्य जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों में अचानक जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम की अपडेट लेते रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Ad

सम्बंधित खबरें