पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी

देहरादून। ओलावृष्टि और झमाझम बारिश के बाद आज प्रदेशभर में चटख धूप खिली है। हालांकि पहाड़ी इलाकों में धूप के साथ ही माैसम में हल्की ठंडक है। हीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई हैं। केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड में हुई बारिश जंगलों की आग के लिए वरदान साबित हुई। गढ़वाल से कुमाऊं तक बारिश होने से कई दिन से सुलग रहे जंगलों में अब आग बुझ चुकी है।

Ad

सम्बंधित खबरें