कर रहा था स्मैक की तस्करी होकर मोटरसाइकिल में सवार,* *ANTF तथा चोरगलिया पुलिस की संयुक्त चैकिंग में हुआ गिरफ्तार*

 

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025* को सार्थक करने हेतु  प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में एवम ANTF को भी *नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित* किया गया है।

आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान *डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल/नोडल अधिकारी ANTF, व  हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन व  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 बलवंत कंबोज जिला ANTF प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम* द्वारा चैकिंग के दौरान *मोटरसाइकिल से स्मैक का परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गल्फार गेट चोरगलिया से गिरफ्तार* किया गया तथा उक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी-:*

1.हरप्रीत सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह स्थाई पता टाटरगज, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम नलेई थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड उम्र-27 वर्ष

*बरामदगी-* 32.20 ग्राम स्मैक बरामद

*पुलिस टीम-*

1- उप0निरी0बलबीर सिंह थाना

चोरगलिया

2. हे0का0 मंजीत सिंह थाना चोरगलिया

3.कानि अमनदीप सिंह ANTF 4.कानि सोनू सिंह ANTF 5. कानि राजेन्द्र जोशी ANTF

Ad

सम्बंधित खबरें