जल पुलिस के जवान सनी कुमार की वीरता – गंगा में डूब रहे तीन कांवड़ियों की जान बचाई

हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान तीन कांवड़िये डूबने लगे, जिन्हें गस्त कर रहे जल पुलिस के जवान सनी कुमार ने समय रहते बचा लिया।

 

पहली घटना में अंशुल सांगवान (19 वर्ष), पुत्र राजपाल, निवासी कुरुक्षेत्र, ठस्का निराजी, और राजीव (24 वर्ष), पुत्र रणधीर सिंह, निवासी कुरुक्षेत्र, ठस्कार निराजी (हरियाणा), खेतश्वर भवन के सामने गंगा में डूब रहे थे। जल पुलिस के सनी कुमार ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 

दूसरी घटना में विकास (28 वर्ष), पुत्र श्रीराम, निवासी तहसील मऊरानीपुर, जिला झांसी (उत्तर प्रदेश), हरिद्वार कांवड़ लेने आए थे। गंगा में स्नान के दौरान गंगा पार करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे डूबने लगे। इस मौके पर सनी कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें भी सुरक्षित बचा लिया।

 

इन घटनाओं में जल पुलिस टीम के ASI अतुल सिंह, मुकेश पलियाल, जानू पाल, विक्रांत, मनोज बौखडी और अमित पुरोहित भी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें