हम तो उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट प्रधानमंत्री मोदी के हवाले करने जा रहे : योगी

बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को लागू कर रही मोदी सरकार : योगी

रुड़की/हरिद्वार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुड़की मे चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारीशक्ति को समर्पित है। ‘मोदी की गारंटी’ में ही सबके सपनों को पूरा करने की गारंटी निहित है। ‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड के हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र की जनता जानती है कि भाजपा ही उनकी सच्ची साथी है। ‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड सही दिशा में चल रहा है। डबल इंजन की सरकार कई गुना स्पीड के साथ यहां के विकास को आगे बढ़ा रही है। हम तो उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले करने जा रहे हैं। कांग्रेस के लोगों के लिए ‘परिवार प्रथम’ है और मोदी जी के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ है। केदारनाथ धाम फिर से अपने वैभव को प्राप्त कर चुका है। ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को आजादी के बाद पहली बार सम्मान देने का कार्य किसी ने किया, तो वह मोदी जी की सरकार में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ‘सबका साथ और सबका विकास’ के भाव के साथ बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को लागू कर रही है। आज भारत आजादी के अमृतकाल में नए संकल्पों-नए लक्ष्यों के साथ नित प्रगति के नए सोपान चढ़ रहा है। भाजपा का संकल्प पत्र अमृतकाल के संकल्पों-लक्ष्यों की पूर्ति का रोडमैप है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें अमृतकाल के सारथी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें