बरसाती गधेरे को पार करते समय बाइक सवार वन दरोगा पानी में बहे देर रात उनका शव बरामद

गरमपानी (नैनीताल)। बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट क्षेत्र में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर तेज बहाव वाले बरसाती गधेरे को पार करते समय बाइक सवार वन दरोगा देवेंद्र सिंह (40) पानी में बह गए। घटनास्थल पर देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन और रात करीब दो बजे एसडीआरएफ टीम ने उनका शव बरामद किया।

देवेंद्र सिंह, पुत्र दिलीप सिंह, गांव गैरखाल (ब्लॉक बेतालघाट) के निवासी थे और बेतालघाट रेंज में वन दरोगा के पद पर तैनात थे। बुधवार शाम वे अपने एक साथी के साथ खैरना बाजार से बाइक से घर लौट रहे थे। डोलकोट क्षेत्र में एक तेज बहाव वाले बरसाती गधेरे को पार करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे बाइक समेत बह गए। उनका साथी युवक किसी तरह गधेरे के किनारे अटक गया और शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

देवेंद्र के बह जाने की सूचना मिलते ही श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन, बेतालघाट पुलिस, और एसडीआरएफ छड़ा इकाई की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा और पानी का तेज बहाव रेस्क्यू में बड़ी बाधा बना। दो लोडर मशीनों की मदद से गधेरे का पानी मोड़ने की कोशिश की गई। काफी मशक्कत के बाद, रात करीब 2 बजे, एसडीआरएफ ने गधेरे के बीच फंसे शव को बाहर निकाला।

देवेंद्र सिंह की असमय मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि पिछले साल उनके छोटे भाई की भी करंट लगने से मौत हो गई थी। एक साल के भीतर दूसरी बड़ी त्रासदी से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें