खेलते समय ट्रैक्टर को गियर से हटाकर न्यूट्रल किया, चार वर्षीय बालिका की मौत

देहरादून। आज ठाकुरपुर थाना प्रेम नगर क्षेत्र में टोंस नदी किनारे स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी दौरान बस्ती में खड़े ट्रैक्टर में चढ़कर किसी बच्चे द्वारा ट्रैक्टर को गियर से हटाकर न्यूट्रल कर दिया, जिससे ट्रैक्टर पीछे की तरफ आते हुए एक चार वर्षीय बालिका मोहिनी पुत्री रामकिशोर हाल निवासी झुग्गी बस्ती ठाकुरपुर, थाना प्रेम नगर देहरादून, मूल निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के ऊपर चढ़ गया। जिससे बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया तथा मृत बालिका के शव का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैl

Ad

सम्बंधित खबरें