देहरादून। भगवान सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही मांगलिक कार्यों पर भी विराम लग जाएगा। 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल तक विराजमान रहेंगे। इस दौरान महीने पर सभी मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। इस अवधि में धार्मिक कार्य यानी पूजा-पाठ और हवन तो किए जा सकते हैं लेकिन किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जा सकते हैं। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने बताया की खरमास की अवधि को अशुभ माना गया है. 14 मार्च 2024 से खरमास शुरू हो जाएंगे. सूर्य जब मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो इस दिन से एक महीने तक खरमास लग जाते हैं. मीन राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य गुरु ग्रह की राशि मीन या धनु में गोचर करते हैं तब खरमास की अवधि रहती है, इस दौरान सभी मांगलिक कार्यों पर क्योंकि सूर्य के तेज से समस्त शुभ कार्यों के कारक ग्रह बृहस्पति का शुभ प्रभाव कम हो जाता है. मीन संक्रांति पर 14 मार्च को दोपहर 3.12 मिनट पर सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास शुरू हो जाएंगे. सूर्य यहां 13 अप्रैल रात 09.03 तक रहेंगे. इसके बाद खरमास की समाप्ति होगी. ऐसे में 14 मार्च से पहले मांगलिक कार्य संपन्न कर लें. इसके बाद 1 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा. इस साल 2024 में खरमास बहुत खास माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान 17 मार्च से होलाष्टक लग जाएंगे, 25 मार्च को चंद्र ग्रहण, होली और 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पर्व भी खरमास के दौरान ही पड़ रहा है. देवी-देवताओं की पूजा के लिए खरसमा श्रेष्ठ दिन होते हैं. इस दौरान सूर्य की पूजा, गाय की सेवा, दान कर्म, मंत्र जाप जरुर करें. मान्यता है इसके फलस्वरूप व्यक्ति को कभी न खत्म होने वाला वरदान प्राप्त होता है, उसकी आयु लंबी होती है. जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. खरमास विष्णु जी को समर्पित है.ऐसे में एक माह तक रोजाना विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ, गीता पाठ आदि करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. एक समय खाना खाएं. बिस्तर का त्याग करें. मन में किसी के लिए बुरे विचार न लाएं. ब्राह्मण को दान दें.इससे ग्रहों के दुष्प्रभाव खत्म हो जाते हैं.
सम्बंधित खबरें
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को हरेला पर्व के दौरान किए गए वृक्षारोपण का डॉक्यूमेन्टेशन अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए*
July 10, 2024
प्रशासन की टीम ने लालडांठ क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया
July 10, 2024
अगर कोई परीक्षा के दौरान नकल करते या अनुचित साधन का उपयोग करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी – मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी*
July 10, 2024
लिब्बरहेडी में घटी गोलीकांड एवं बूथ कैप्चरिंग की घटना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय
July 10, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली स्थित बुराड़ी, हिरंकी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए श्री केदारनाथ मंदिर ( दिल्ली ) का भूमि-पूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया।
July 10, 2024
पातालगंगा लंगसी टनल के पास पहाड़ी से हुआ भूस्खलन
July 10, 2024
उफनती डिमरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत
July 10, 2024