देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट द्वारा कांग्रेस के नेता के घर में पाई गए धन को लेकर जो प्रेस वार्ता की गई है उस पर उत्तराखंड कॉन्ग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने पलट वार किया है। उन का साफ कहना है कि साहू का यह निजी मामला है, जांच का विषय है जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। दसौनी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद अगर साहू भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो उन्हें पहले कुछ नेताओं की तरह क्लीन चिट दे दी जाएगी। उन्होंने कहा की भाजपा के नेता आज देश को आश्वासन दें कि अगर धीरज साहू कुछ समय बाद भाजपा में शामिल होते हैं, तो उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलेगी। दसौनी ने कहा की हमने महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ रुपये का घोटाला देखा है और जैसे ही घोटाले में संलिप्त लोग भाजपा में शामिल हुए, हर कोई इसे भूल गया। इतना ही नहीं हेमंत बिस्वा शर्मा जैसे कई सांसद और विधायक हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया,बाद में गद्दारी करके भाजपा के खेमे में शामिल हो गए और उनके विरुद्ध चल रही सभी कार्रवाई बंद हो गई। तो ऐसा ही धीरज साहू के मामले में न किया जाए कि जैसे ही वह भाजपा में शामिल हो जाएं तो गंगा नहा लें।